अगले कुछ माह मोदी सरकार की कश्मीर में अग्नि-परीक्षा होगी...
क्या आपने राजा मुहम्मद फारुक हैदर खान का नाम सुना है? वह पाक कब्जे वाले कश्मीरी भू-भाग के तथाकथित प्रधानमंत्री हैं। खान साहब पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल पर एकालाप कर रहे थे कि भारत ने अपने हिस्सेके कश्मीर में जो कार्रवाई की है, उससे अब मैं सीमा के दोनों ओर के कश्मीर का अकेला चुना हुआ प्रधानमंत्री हूं। इस हैसियत से मैं अपने कश्मीरी बेटे-बेटियों से कहना चाहता हूं कि मेरे बच्चो, डरो मत। मैं तुम्हारी हिफाजत करूंगा। उनकी इस तकरीर पर हंसिएगा नहीं। उन्हें शेखियां हांकने के लिए ही बिना हुकूमत का हुक्मरां घोषित किया गया है। पाकिस्तान में इस समय खीझ और बौखलाहट का माहौल है। वहां के सत्ता-सदन ने भारत से कूटनीतिक और सांस्कृतिक नाता तोड़ लिया है। तिजारत पर रोक लगा दी है और समझौता एक्सप्रेस के पहियों पर ब्रेक लगा दिए हैं। अब अगला चरण संयुक्त राष्ट्र सहित तमाम अंतरराष्ट्...........
For More Download the App