भूली बिसरी यादें. :- वीरांगना ऊदादेवी
*भारतीय इतिहास को अगर सही मायने में बिना ऐनक लगाए लिखता तो हजारो लाखों क्रांतिकारियों एवं वीरांगनाओं के साहसिक किस्से एढने को मिलते परन्तु अफशोश के साथ आज मै यह लिखने को मजबूर हूँ कि हमारे इतिहास को तोड मरोड कर प्रस्तुत किया गया, ओर हमें वो ही पढने को दिया गया जो उनको अच्छा लगा.
इस राष्ट्र को आजादी दिलाने का श्रेय कुछ लोगो को दिया गया, कुछ को ताम्र पत्र दे दिया गया तो कुछ को नाम दिया गया जो आज भी पूजे जा रहे है ओर कुछ को राज, जिस पर आज भी लोग कायम है परन्तु असल में इस राष्ट्र के लिए जो मर मिट गए उनका तो नाम भी मिटा दिया गया था । आज में एक ऐसी ही बेनाम महिला क्रांतिकारी के सम्बन्ध में थोडा बहुत लिखने का प्रयास कर रहा हूँ जिनका नाम था ……. ऊदा देवी । मुझे यह तो नही मालुम कि ऊदा देवी का जन्म कब ओर कहाँ हुआ मुझे यह भी नही मालुम कि कौन थे ऊदा देवी के जनक एवं जननी परन्तु इतिहास मे...........
For More Download the App