शिर्डी मंदिर से 500 करोड़ रूपए लूटने का चक्कर...
हाल ही में शिर्डी के सांई संस्थान द्वारा महाराष्ट्र सरकार को 500 करोड़ रूपए का "बिना ब्याज कर्जा" दिया गया है, जिससे एक बाँध बनाना प्रस्तावित है. सुनने में यह कितना अच्छा लगता है ना?? लेकिन बात इतनी सीधी नहीं है...
मंदिर से हिंदुओं के चढ़ावे के 500 करोड़ "छीनने" की घोषणा तो अभी हुई है, लेकिन असल में छः महीने पहले ही "हिन्दू जनजागृति समिति" और सनातन संस्था ने फडनवीस सरकार के इस खेल को 24 मई 2018 को अपने अखबार में उजागर कर दिया था कि इसमें काँग्रेस-भाजपा की बड़ी चतुर सांठगांठ है. असल में जिस बाँध के निर्माण के लिए 500 करोड़ "लूटने" की बात कही गई है, वास्तव में उस बाँध के बनने से शिर्डी गाँव को रत्ती भर का भी फायदा नहीं होगा... जो कि साँईबाबा संस्थान न्यास के नियम कानूनों का साफ़ उल्लंघन है. तो फिर इस बाँध से किसे फायदा है?? जी हाँ!!! भाजपा के "कथित राजनैतिक विरोधी" अर्थात विधानसभा में नेता प्रतिप...........
For More Download the App